मनोरंजन

मणि रत्नम की Raavan में ऐश्वर्या राय ने क्यों हर सीन दो बार किया था शूट !

नई दिल्ली। मणि रत्नम जाने-माने राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। 18 जून 2010 को उनकी फिल्म रावण रिलीज हुई थी। बहुत अच्छी सिनेमैटोग्राफी और शूट लोकेशन्स होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रावण के दो वर्जन शूट हुए थे, वो भी एक के बाद एक। ये फिल्म तमिल और हिंदी में बनी है। आज बात करेंगे फिल्म के ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में। एक इंटरव्यू में एश्वर्या ने बताया था |

कि पहले वो फिल्म का एक सीन हिंदी में शूट करती थीं और फिर वही सीन दूसरे एक्टर्स के साथ तमिल में शूट होता था। बता दें कि एश्वर्या ही इसके दोनों वर्जन में कॉमन एक्ट्रेस थीं, बाकी सारे किरदार बदल दिए गए थे। मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म रावण ने 14 साल पूरे कर लिये हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने बेटे की तारीफ करते हुए अभिषेक बच्चन के लिए एक पोस्ट शेयर किया। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बीरा का किरदार निभाया था जोकि एश्वर्या राय को किडनैप कर लेता है। फिल्म में इन दोनों का किरदार रामायण के रावण और सीता से प्रेरित था।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय और साउथ स्टार विक्रम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह व्रिकम की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म को बनाने में कुल दो साल लगे थे और इसमें 45 करोड़ रुपये का खर्चा आया था।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/963947908545754

मणि किरदारों को स्वैप कराना चाहते थे

दरअसल, मणि रत्नम चाहते थे कि हिंदी वर्जन में जो राम बने (जो किरदार विक्रम ने निभाया है) उसे तमिल में वह रावण बनाएं, जबकि हिंदी के रावण (अभिषेक बच्चन) को तमिल में वो राम बनाना चाहते थे, लेकिन भाषा की समझ ना होने की वजह से अभिषेक बच्चन ने फिल्म के तमिल वर्जन में काम करने से इनकार कर दिया। फिल्म में सीता यानी ऐश्वर्या राय का किरदार दोनों फिल्मों में एक जैसा था। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अभिषेक बच्चन ने एक किडनैपर का किरदार निभाया था, जिसका नाम बीरा है। ये किरदार काफी कुछ रामायण के रावण से मिलता-जुलता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button