सोचे विचारें

गुरु रविदास के ग्राम जोड़ा की भूमि के दस्तावेजों में फेर बदल क्यों

 प्रदीप चौधरी  
बहादराबाद, सुमन नगर जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ज्वालापुर विधायक के प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी जी ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरिद्वार के पूरनपुर साल्हपुर मैं स्थित विधापीठ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का बड़ा बीड़ा उठाया है उसी क्रम में आज प्रदीप चौधरी जी ने सूबे के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल देहरादून, व डीजीपी , एवं जिला हरिद्वार के उप जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार को लिखित पत्र देकर राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो एवं कुछ स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पूरनपुर साल्हापुर राम जोड़ा की बची हुई 4.5बीघा जमीन पर भी कार्रवाई की मांग की है प्रदीप चौधरी ने लिखित पत्र देकर बताया कि रविदास जी की राम जोड़ा को पूर्व में 2 एकड़ भूमि थी परंतु राजस्व कर्मियों की मिलीभगत के चलते अब यह भूमि बचकर मौके पर 4.5 बीघा रह गई है जो बहुत चिंता का विषय है जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के माध्यम से पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी जी ने बताया कि पूरनपुर साल्हापुर में गुरु रविदास पीट राम जोड़ा की भूमि के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं जिससे धोखाधड़ी करते हुए राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाने की फिराक में है राम जोड़ा स्थित तालाब को भी नक्शे से हटा दिया गया है जबकि पुराने दस्तावेजों में तालाब दर्शाया गया है यदि बात करें धर्म और आस्था की तो इस तरह का मामला संप्रदायिक विवाद होने की संभावना को उत्पन्न करता दिखाई दे रहा है यही नहीं रविदास पीट की भूमि को कब्जा जाना एक धर्म विशेष के लिए चुनौती खड़ी करना है अब देखने वाली बात यह कि शासन प्रशासन किस तरह सरकारी कर्मचारियों एवं भू अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button