हेमा, मुकेश या सुरेश सजेगा किस के सिर ताज, पता चलेगा आज

मथुरा(आरएनएस):भाजपा से हेमा मालिनी, कांग्रेस से मुकेश धनगर, बसपा से सुरेश सिंह सहित कुल 15 उम्मीदवारों में से किसके सिर सांसद होने का ताज सजेगा यह चार जून का पता चलेगा। इस बार मथुरा लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ था। प्रत्याशियों की संख्या 15 होने की वजह से एक ही ईवीएम का उपयोग हुआ था। इनमें से पांच प्रत्याशी राजनीतिक दलों से थे और बाकी के 10 निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे। मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और सपा के बीच माना जा रहा है। तमाम कयासबाजी और किंतु परंतु के बाद वह घड़ी आ गई जब यह तय हो जाएगा कि मथुरा का सांसद कौन होगा।
गाउन से साड़ी तक – : अंकिता लोखंडे एक फैशन आइकन के रूप में चमकीं
हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरीं। जबकि युवा मुकेश धनगर पर कांग्रेस ने दांव खेला। मुकेश धनगर के नाम की चर्चा नहीं थी। ऐन वक्त पर बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह के पाला बदलने और भाजपा में चले जाने के बाद मुकेश धनगर का नाम सामने आया। जबकि बसपा में भी कुछ इसी तरह की स्थिति रही। बसपा से पहले कमलकांत उपमन्यु को टिकट दिया गया। इसके बाद एकाएक उनका टिकट काट कर सुरेश सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। बाद में कमलकांत उपमन्यु भी भाजपा में चले गये। इसके बाद चुनाव बेहद रोचक हो गया। त्रिकोणीय मुकाबले में मतदान के बाद और मतगणना के ठीक पहले तक सभी अपनी जीत का दावा करते रहे है। इस बार चुनावी मुकाबला बेहद नजदीकी और कशमकश वाला माना गया। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि मथुरा का सांसद कौन होगा।