उत्तराखंड
कौन करेगा समाधान कार्यक्रम में प्रमुख़ता से छाया लेवर उत्पीड़न

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
रिपोर्ट गुलफाम अली! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से प्रत्येक रविवार को कौन करेगा समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की गई आम जनता की आवाज को बुलंद करने व संम्बधित अधिकारियों को अवगत करवाकर समाधान की प्रक्रिया अपनाते हुये नया कदम साबित होगा आज मुख्य रूप से अनस रोशनाबाद जो कि फ्रेस पैड कम्पनी में काम करता था जिसमें ऐक माह की सैलरी तुलाराम ठेकेदार व्दारा नहीं दी गई इसी क्रम में मलखान सिंह के 7 दिन ऐकम्स कम्पनी में पैसे नहीं दिये गये व इकराम के 15 दिन की सैलरी ऐडवांस कम्पनी व्दारा नहीं दी गई ! इन तमाम समस्याओं के समाधान हेतु जनहित में वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार शतत प्रसासरत रहेगा !