uncategrized

दिल्ली में महापौर (Mayor)पद कौन हासिल करेगा जीता का आंकड़ा

नई दिल्ली. दिल्ली में महापौर (Mayor) पद के लिए चुनाव बुधवार को होना है, जिसमें सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की नेता शिखा राय के बीच होगा. दिल्ली नगर निगम में ‘आप’ सत्तारूढ़ है. अधिकारियों ने बताया था कि 26 अप्रैल को होने वाले महापौर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे, जिनमें मौजूदा महापौर ओबेरॉय और भाजपा की शिखा राय हैं.

शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गई थीं. उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से मेयर के तौर पर शैली ऑबराय और डिप्टी मेयर के पद के लिए आले इक़बाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा की तरफ़ से चुनाव में शिखा राय मेयर और सोनी पांडे डिप्टी मेयर की उम्मीदवार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है. पहले वर्ष में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे वर्ष में आरक्षित श्रेणी के लिये होता है. अन्य तीन वर्षों (दूसरे, चौथे और पांचवें) में यह पद अनारक्षित श्रेणी के लिये होता है. आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नये महापौर के चुनाव तक ओबेरॉय पद पर बनी रहेंगी.
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन हंगामेदार रहने के आसार हैं. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इस बार भी काफ़ी रोचक होने जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. ऐसे में जीत का आंकड़ा कौन हासिल कर पाता है ये देखना दिलचस्प होगा. आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वो उनके पार्षदों में सेंधमारी करने की कोशिश कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button