उत्तराखंड

मीडिया की छवि धूमिल करने वाले कौन हैं

 स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक

पत्रकारिता समाज का अभिन्न अंग होने के साथ साथ बेहद गंम्भीर विषय भी है व इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाना ऐक गंम्भीर चुनौती भी है लेकिन ज्यादातर आज गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों ने कानून बचाव हेतु इस समाज के दर्पण को मैला करने का कुचक्र रचा है जिसमें कि शोसल मीडिया के चलते बिना किसी आर ऐन आई के अनगिनत पोर्टल व अंगूठा छाप सम्पादक ज्यादातर इसका दुरूपयोग कर रहें जैसे हरिव्दार में जगह जगह दीवारों पर बिग्यापन देखने को मिलता है घर बैठे कमायें लाखों न्यूज मे करें काम इसी तरह की घटना का जिक्र करते हुए डॉ महेन्द्र सिंह राणा जगजीतपुर ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व उन्हे ऐक मैगजीन जो कि रिषीकेश देहरादून से प्रकाशित है मेम्बर बनाया गया था व चेक व्दारा भुगतान भी किया गया व मासिक पत्रिका का मेम्बर बनने के बाद सिर्फ दो मैगजीन ऐक वर्ष में प्राप्त हुई ये सरासर जनत़ा के साथ धोखाधड़ी करने का नया तरीका अख्त्यार किया गया वैसे बात जो भी हो लेकिन लोगों के साथ विस्वासघात करना तो गलत होता ही है लेकिन जो सच में पत्रकार हैं व अपनी लेखनी से जनता के दुख दर्द को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करतें हैं बदनाम उन्हे होना पड़ता है इसलिए जिला सूचना अधिकारी हरिव्दार को इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु समुचित रास्ता निकालना चाहिए!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button