कौन कर रहा US (US)की जासूसी?
अमेरिका के आसमान में इन दिनों तहलका मचा हुआ है.लगातार तीसरे दिन और इस महीने में चौथी बार अमेरिका के आसमान में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया है. हालांकि हर बार फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को सेना द्वारा मार गिराया गया है. सबसे पहले चीनी जासूसी गुब्बारे देखे गए थे. इसके बाद अमेरिका ने चीन पर जासूसी का आरोप लगाया था. लेकिन लगातार आसमान में संदिग्ध वस्तुओं के देखे जाने से अमेरिका में हड़कंप मच गया है. साथ ही कई सवाल भी उठने लगे हैं. वहीं अमेरिका (US) को चीन के बाद अब एलियंस पर शक है. इस खबर में हम एलिंयस के बारे में जानेंगे.
एलियंस के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि अमेरिका ने एलियंस द्वारा जासूसी को लेकर क्या कहा है. अमेरिकी वायु सेना के उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने रविवार को अज्ञात वस्तुओं की एक श्रृंखला देखने के बाद कहा कि वह अमेरिकी खुफिया विशेषज्ञों का हवाला देते हुए एलियंस या किसी अन्य चीज के होने से इनकार नहीं करते हैं.
वैज्ञानिकों का मानना है कि जब हमारी गैलेक्सी में ही धरती जैसे लाखों ग्रह हैं तो निश्चित ही उनमें में कुछ पर तो जीवन होगा. वहां पर भी मनुष्य और पशु-पक्षी जैसे ही प्राणी रहते ही होंगे. हो सकता है कि उनमें से कुछ हमारी सोच से कमजोर हों और कुछ मनुष्य जाति से कई गुना बुद्धिमान और टेक्नोलॉजी में आगे हों.
एलियन हमारी तरह ही जीव होते हैं लेकिन यह पृथ्वी पर नहीं रहते हैं. आसान भाषा में समझें तो यह वो जीव होते हैं जो पृथ्वी से बाहर रहते हैं. मतलब कि यह जीव किसी अन्य ग्रह के जीव होते हैं. जैसे हम इन जीवों से अनजान हैं, उसी तरह एलियंस भी हमसे अंजान हैं. हालांकि कई बार दावा किया गया है कि इन दोनों का आमना-सामना अप्रत्यक्ष रूप से हुआ है.
वहीं कई वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन होते हैं, लेकिन वे हमसे छुपे रहते हैं और वे हमारी धरती पर छुप-छुपकर आते-जाते रहते हैं. कई अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर भी पहुंचे हैं कि पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रह पर प्राणियों (एलियंस) का अस्तित्व है. एलियंस टेक्नोलॉजी के मामले में मनुष्यों से कहीं आगे हैं और वे हमारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
स्पेन के इंस्टीट्यूट एस्टोफिसिका डेल केनारियास और फ्लोरिडा विवि के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक दल ने अपनी रिसर्च में एक निष्कर्ष निकाला. इस निष्कर्ष में उनका मानना है कि दूसरे ग्रहों के प्राणी पृथ्वी पर मनुष्यों द्वारा विकसित तकनीकों के इस्तेमाल को संभवत: कौतूहलवश देख रहे हैं. वहीं इसे लेकर न्यूज एजेंसी रायटर्स ने एक सर्वेक्षण किया था जिसमें 22 देशों के 23 हजार लोगों से सवाल पूछे गए थे. हालांकि सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 80 प्रतिशत लोगों ने एलियंस को होने की बात पर विश्वास नहीं किया.
गाहे-बगाहे दुनिया में एलियंस होने की खबर, या धरती पर एलियंस की मौजूदगी की खबर आती रहती है. साल 2010 में खबर आई थी कि साल 1948 के बाद एलियंस अमेरिका और ब्रिटेन के परमाणु मिसाइल वाले स्थलों पर कई बार मंडराए थे. अमेरिकी वायुसेना के पूर्व जवानों के एक समूह ने दावा किया था कि ब्रिटेन के सफोल्क परमाणु स्थल पर वे उतरे भी थे. डेली मेल ने इस खबर को प्रकाशित भी किया था