ओवर लोड टैक्टरो के निकलने से ध्वस्त हो रही सड़को का कौन जिम्मेदार !
विचार सूचक – राजू गोस्वामी – फतेहपुर – फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन की खबरें अखबारों के पन्नों पर सुर्खियां लगातार बनती चली आ रही हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग बिल्कुल से मौन बना बैठा हुआ है। जहां आपको बताते चलें कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरियानी गांव में रात्रि के समय जेसिबी के माध्यम से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी की ओवर लोडिंग कर सड़कों पर बेधड़क ट्रैक्टरों को दौड़ाया जा रहा है और सड़कों को क्षति पहुंचाई जा रही है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि जेसीबी शाखा कोटेदार राहुल सिंह की है जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल सिंह का कहना है कि वह इसी अवैध काम के लिए गाजीपुर थाना में बराबर हिस्सा पहुंचाते रहते हैं तो फिर उन्हें भला कौन रोक पाएगा? जिससे थाना पुलिस की डर से बेधड़क होकर रात्रि के समय जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है इतना ही नहीं जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि थाने पर क्षेत्रीय एसआई सावन को सूचना भी दी गई थी लेकिन सूचना देने के बावजूद भी पुलिस अभी तक जेसीबी संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकी।वहीं ऐसी दशा में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काम थाना गाजीपुर के पुलिस की मिलीभगत के चलते कराया जा रहा है। वहीं आपको बताते चलें कि गाजीपुर थाना अध्यक्ष के अलग-अलग कारनामे लगातार सबके सामने खुलकर आ रहे हैं और क्षेत्रीय लोग भी काफी परेशान हैं।।