एशिया कप में कौन है पाकिस्तान का काल?(एशिया कप)
भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी जगजाहिर है. दुनिया के हर कोने से फैंस इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देखने के लिए उतावले रहते हैं. वहीं, दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत हर हाल में चाहते हैं. एशिया कप (एशिया कप) में 2 सितंबर को एक बार फिर श्रीलंका में वो शोर सुनने को मिलेगा जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में सुनाई दी थी. दोनों टीमें इस महामुकाबले से पहले पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से भी खतरनाक हैं.
वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के काल के रूप में रोहित शर्मा उभरे हैं. हिटमैन ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जमकर धुनाई की है. यह हम नहीं बल्कि रोहित के आंकड़े कह रहे हैं. रोहित शर्मा वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध विराट से भी खतरनाक साबित हुए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में 7 मुकाबले खेले. जिसमें हिटमैन के बल्ले से 73.40 की औसत से 367 रन निकले हैं, उन्होंने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा टॉप पर हैं.
रोहित शर्मा के बाद दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा का है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में 6 मैच खेले और 306 रन ठोके. संगाकारा के अलावा मार्वन अटापट्टू और लाहिरू थिरिमाने 261 और 210 रन बनाकर तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं.
टॉप-5 में विराट कोहली का भी नाम दर्ज है. विराट कोहली ने रोहित शर्मा से कम मैच खेले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में 3 मैच में अपना रंग जमाया है. जिसमें विराट के बल्ले से 206 रन निकले हैं. हालांकि, ओवरऑल विराट के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैं.
पाकिस्तानी टीम एशिया कप से पहले गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से घातक नजर आ रही है. इस की पुष्टि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से की जा सकती है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. इधर टीम इंडिया ने भी महामुकाबले के लिए अपने खेमें को तैयार कर लिया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ जमकर पसीना बहाया. ऐसे में निश्चित तौर पर एशिया कप में वे पाकिस्तान के आक्रामक गेंदबाज शाहीन अफरीदी का डटकर सामना करेंगे. वहीं, विराट कोहली ने भी इस साल शतकों में डील की है. अब देखना दिलचस्प होगा इस बार दोनों में से कौन सा बल्लेबाज कट्टर प्रतिद्वंदी पर कहर बनकर टूटेगा.