कौन हैं एलन मस्क की ट्रांसजेंडर (transgender)बेटी?

एलन मस्क ट्रांसजेंडर (transgender) मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें लोग एंटी-गे भी कहते हैं. मस्क कई मौकों पर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस की तारीफ भी कर चुके हैं. एक बार मस्क ने कहा था कि वे रॉन डेसेंटिस को पसंद करते हैं, क्योंकि उन्होंने ‘गे’ विरोधी बिल पेश किया था.
मशहूर अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के CEO एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी को कोर्ट ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है. 18 साल की जेवियर ने अपना जेंडर बदलवाने के बाद अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन कर लिया है. अब वो कानूनी दस्तावेजों पर भी अपना नाम बदलवाना चाहती हैं, इसके लिए उन्होंने एक कोर्ट में नाम बदलने और नया बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की याचिका दायर की थी.
कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए नाम बदलने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने बताया कि जल्द ही जेवियर को नया जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. पिता से रिश्ता नहीं रखना चाहतीं, जेना विल्सन याचिका में जेवियर ने यह भी कहा कि वे अपने बायोलॉजिकल पिता से सभी संबंध खत्म करने की बात भी कही थी.
जेना विल्सन ने कहा था, ‘मैं अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ ना रहना चाहती हूं ना उनसे कोई रिश्ता रखना चाहती हूं.’ उन्होंने अपने नाम में अपनी मां का नाम शामिल किया है.
विवियन की मां जस्टिन विल्सन कनाडाई लेखिका हैं. जस्टिन विल्सन और एलन मस्क की शादी साल 2000 में हुई थी और 2008 में दोनों का तलाक हो गया. एलन मस्क की ओर से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. एलन मस्क के 8 बच्चे हैं, उनके बच्चे सोशल मीडिया पर कम ही चर्चा में रहे.
एलन मस्क ट्रांसजेंडर मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें लोग एंटी-गे भी कहते हैं. मस्क कई मौकों पर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस की तारीफ भी कर चुके हैं. एक बार मस्क ने कहा था कि वे रॉन डेसेंटिस को पसंद करते हैं, क्योंकि उन्होंने ‘गे’ विरोधी बिल पेश किया था.