main slideअपराधउत्तर प्रदेश

खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से युबक की मौत एक घायल !

मैनपुरी (घिरोर  ) – प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला प्राणनाथ निवासी राजेश कुमार उर्फ़ राजू पुत्र देशराज सिंह उम्र 40 वर्ष ट्रक ड्राइवर थे एक दिन पहले गाव आये थे आज सुबह गांव के लोगो के साथ घिरोर शाहजहांपुर रोड के पास अपने खेत मे धान गाड़ने चले गये खेत पर धान की गड़ाई कर रहे थे तभी करीब लगभग 11:30 बजे वारिश होने लगी खेत मे थोड़ा धान गड़ाई के लिये रह गया था तो राजेश ने कहा की अब पूरा धान गाड़ कर चलेंगे तभी अचानक से बिजली कड़की औऱ राजेश के ऊपर गिर गयी जैसे ही राजेश पर बिजली गिरी राजेश खेत में गिर गया पास मे ही देवेंद्र पुत्र रामसनेही निवासी नगला प्राणनाथ धान गाड़ रहा था उसके हाथ जल गये साथ धान गाड़ रहे सब ग्रामीणों मे भगदड मच गयी लोग डर कर इधर उधर भागने लगे कुछ ग्रामीणों ने राजेश को पानी से बाहर निकाला तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी |

राजेश की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण तथा परिबारीजन मोके पर पहुंच गये परिवारिजनो का रो रो कर बुरा हाल है मृतक राजेश के तीन बच्चे है बड़ा बच्चा सौरभ उम्र 10 वर्ष, दूसरा शिवा 7 वर्ष, व सवसे छोटी बच्ची पायल 5 वर्ष है पत्नी मिथलेश का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्मार्टम के लिये भेजा है देवेंद्र को परिवारी जन किसी प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले गये है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button