अंतराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त ट्रंप 15 बक्से (15 boxes) में टॉप सीक्रेट फाइल लेकर गए थे

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने बड़ा खुलासा किया है. एफबीआई ने कहा, ‘इस साल की शुरुआत में व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ 15 बॉक्स (15 boxes) लेकर गए थे. इनमें से 14 बॉक्स में क्लासीफाइड रिकॉर्ड थे. कुल 25 दस्तावेजों को टॉप सीक्रेट के रूप में चिह्नित किया गया था.

दरअसल, ट्रंप पर राष्ट्रपति भवन छोड़ने के दौरान बक्सों में भरकर कागजातों को ले जाने का आरोप लगा था. उन बक्सों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. ट्रंप ने राष्ट्रीय अभिलेखागार (नेशनल अर्काइव) के भी करीब 15 बक्सों को अपने पास रखा था. कार्रवाई की धमकी के बाद उसे वापस किया था.

ट्रंप को भुगतना पड़ सकता है सरकारी दस्तावेज जमा नहीं करने का खामियाजा! फंसेंगे कुछ सहयोगी भी

हाल ही में एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर छापा मारा था. सोमवार को ट्रंप ने कहा कि फेडरल जांच एजेंसी ने उनके फ्लोरिडा स्थित पाम बीच पर बने घर में छापा मारा. इस दौरान उनकी तिजोरी भी तोड़ दी गई. ट्रंप के इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बड़ी मात्रा में रिकॉर्ड लेकर जाने को लेकर यह छापेमारी हो सकती है.

एफबीआई ने बरामद किए कई गोपनीय दस्तावेज

, ट्रंप ने कहा है कि बड़ी संख्या में आए एफबीआई एजेंटों ने उनकी मार-ए-लागो वाले घर को खंगाला. हालांकि, एफबीआई मुख्यालय और मियामी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इस पूरे मामले में चुप्पी साध गई है. जांच में शामिल दो अज्ञात लोगों के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि उन दस्तावेजों के बक्से की खोज हो रही थी, जो ट्रंप अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित घर ले गए थे. ट्रंप ने कहा कि उनके घर पर अभी घेराबंदी है. एफबीआई ने उसे अपने कब्जे में लिया हुआ है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button