अपराध
विद्युत लाइन सही करते समय तार युवकों के गले में फंसा,हालत गम्भीर !
किशनी – थाना क्षेत्र के नगला बख्ती,बुढ़ौली निवासी अमन प्रताप पुत्र जलेंद्र सिंह जाटव ने थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को वह गांव के ही शिवम जाटव पुत्र भारत सिंह के साथ बाइक से रामनगर बाजार जा रहे थे।रास्ते मे तरिहा व खिरिया गांव के पास रोड के किनारे विद्युत कर्मचारी विद्युत तार को खींच रहे थे जो अचानक शिवम की गर्दन पर उलझ गया।जिससे शिवम की गर्दन,सिर में व पीछे बैठे उनके सिर व मुंह में काफी चोट आ गयी।हालत गंभीर होने पर उन लोगों को किशनी सीएचसी भर्ती कराया जहां से रैफर होने जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।पीड़ित ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।