खेल

कौन सी टीम प्‍लेयर्स भी पूरे…फिर भी पर्स में बचा लिए करोड़ों( saved crores )

सैम करेन ना सिर्फ इस सीजन के बल्कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंजाब किंग्‍स ने 18.50 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर करेन को अपनी टीम के साथ जोड़ा.
अब सवाल उठता है कि आईपीएल ऑक्‍शन में किस टीम ने सबसे किफायती शॉपिंग की और कौन सी फ्रेंचाइजी ऐसी रही जिसने जी खोल कर पैसे लुटाए. आइये हम आपको ऐसी ही टीमों के बारे में बताते हैं.
सभी टीमों को आठ विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ी खरीदने की छूट थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ आईपीएल ऑक्‍शन में उतरी थी. सभी स्‍लॉट भरने के बावजूद काव्‍या मारन की टीम 6.55 करोड़ रुपये बचा ( saved crores ) पाने में सफल रही.
पंजाब किंग्‍स फ्रेंचाइजी के पास ऑक्‍शन के बाद सर्वाधिक 12.20 करोड़ की भारी भरकम रकम बची है. हालांकि इस दौरान उन्‍होंने सात विदेशी सहित 22 खिलाड़ी ही खरीदे हैं. इस टीम ने तय सीमा से चार खिलाड़ी कम खरीदे.
दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के पर्स में ऑक्‍शन के बाद 4.45 करोड़ रुपये बचे हैं. दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने सभी स्‍लॉट को पूरा कर लिया है. दिल्‍ली ने मुकेश कुमार पर सर्वाधिक 5.50 करोड़ खर्च किए. गुजरात ने शिवम मावी पर सर्वाधिक 6 करोड़ की बोली लगाई.
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास नीलामी के बाद 3.55 करोड़ बचे हैं. चेन्‍नई ने भी सभी स्‍लॉट पूरे करने के बाद डेढ़ करोड़ रुपये बचा लिए हैं. बैंगलोर के पास 1.75 करोड़ बाकी रह गए.
मुंबई इंडियंस इस सीजन की सबसे ज्‍यादा पैसे लुटाने वाली फ्रेंचाइजी है. ऑक्‍शन के बाद उनके पास महज पांच लाख रुपये ही बचे हैं. खास बात यह है कि अभी भी यह टीम अपने सभी 25 स्‍लॉट पूरे नहीं कर पाई. केवल 24 क्रिकेटर्स के साथ ही मुंबई ने ऑक्‍शन का समापन किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button