bihar
कहा योगी सरकार गौशाला बनाकर कर रही अच्छा काम – डॉ निर्मल खत्री

अयोध्या -: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने अखिलेश यादव के बयान को किया खारिज, कहा योगी सरकार गौशाला बनाकर कर रही अच्छा काम, छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार रही किसानों से गोबर खरीदा था,अखिलेश यादव का आया था बयान योगी सरकार को पसंद है गंदगी इसलिए बनवा रही गौशाला। आज निर्मल खत्री योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा 8 साल सुशासन के नहीं 8 साल कुशासन के हुए हैं पूरे, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण भी रहे मौजूद।