राष्ट्रीय

कब सस्ता होगा गैस सिलेंडर(gas cylinder )?

नई दिल्ली. बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमत कई बार लोगों के बजट को भी बिगाड़ देती है. लोग काफी वक्त से गैस सिलेंडर के दाम सस्ते करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अगर सिलेंडर के दाम कम होते हैं तो ये लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर हो सकती है. इसी बीच रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में ईंधन की कीमत कम होती है तो एलपीजी सिलेंडर (gas cylinder ) के दाम कम हो सकते हैं.

उन्होनें बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर “और भी किफायती दरों” पर बेचे जा सकते हैं, अगर ईंधन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 750 डॉलर प्रति मीट्रिक टन की मौजूदा कीमत से नीचे आती है. लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ ही कई मसले उठे. उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमत “विभिन्न कारकों” द्वारा निर्धारित की जाती है.

दिल्ली में 1053 रुपये गैस के दाम
लोकसभा में घरेलू एलपीजी की कीमत पर डीएमके सांसद कलानिधि वीरास्वामी के सवाल का जवाब देते हुए, पुरी ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है, विशेष रूप से सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के लिए. पुरी ने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) दिल्ली में 1053 रुपये है.

सरकार ने नहीं बढ़ाए दाम
सऊदी अरब में गैस के दामों में 330 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन सरकार ने उसकी तुलना में रसोई गैस के दामों में बहुत कम बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर सऊदी अरब में गैस की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है तो इसका असर देश में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर भी दिखेगा.

इन लोगों को मिल सकती है सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पहले के समय में हर व्यक्ति को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. अगर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू हो जाए तो किसे मिलेगी? आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो सरकार सबसे पहले गरीब लोगों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना शुरू करेगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button