उत्तर प्रदेश

पत्नी से हुआ झगड़ा तो हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया पति एसडीएम और प्रभारी थानाध्यक्ष पहुंचे,देखते ही एक घंटे बाद उतरा युवक !

किशनी – थाना क्षेत्र के गांव गंगू में मोबाइल को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया जिस पर पति नाराज होकर गांव से निकल रही हाई टेंशन बिजली पोल पर जाकर चढ़ गया।युवक के पोल पर चढ़ते ही हड़कंप मच गया।जानकारी पर एसडीएम और थाना प्रभारी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।गाड़ियां देखकर युवक पोल से नीचे उतर आया । एसडीएम और पुलिस ने युवक से बात कर वापस लौट आए। ग्राम सभा बसैत के गांव नगला गंगू निवासी मनोज पुत्र श्रीकृष्ण शाक्य का बुधवार सुबह दस बजे अपनी पत्नी से मोबाइल रखने को लेकर विवाद हो गया।

मनोज का कहना था कि मोबाइल वह अपने पास रखेगा और पत्नी जिद्द कर रही थी की वह अपने पास रखेगी। काफी देर तक दोनो में झगड़ा हुआ घर पर गांव के लोगों की भीड़ भी जुट गई पर पत्नी ने बात नही मानी ।पति घर से गुस्से में निकलकर बोला की आज लो में जान ही दे दूंगा और गांव के पास से निकल रही बड़ी हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया।पोल पर चढ़े होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।इधर जानकारी पर एसडीएम आरएन वर्मा व थाना प्रभारी गीतम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।गाड़ियों को आता देख ग्रामीणों की बात मानकर मनोज पोल से नीचे उतर आया।ग्रामीणों का कहना था कि युवक लगभग एक घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button