जब 30 साल पहले ‘कृष्णा’ के घर के बाहर लग जाती थी लंबी लाइन !

देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार भी भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर अक्सर लोगों को टीवी के मशहूर श्री कृष्णा स्वप्निल जोशी याद आते हैं. रामानंद सागर ने रामायण जैसे कई धार्मिक टीवी सीरियल्स का निर्माण किया, जिसमें से कृष्णा भी था. 90 के दशक के लोगों को याद होगा जब नेशनल टीवी पर हर रविवार ये धार्मिक शो आता था. श्री कृष्णा के किरदार में स्वप्निल जोशी को इतना पसंद किया गया की लोग उन्हें ही भगवान कृष्ण की तरह पूजने लगे.
सीबीआई (CBI ) ने मनीष सिसोदिया के घर मारा छापा

30 साल पहले बने थे कृष्णा
आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी एक झलक पाने के लिए घर और सेट पर भारी भीड़ जमा हो जाती थी. जन्माष्टमी के मौके पर ये संख्या और भी अधिक हो जाती थी. स्वप्निल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उत्तर रामायण में चाइल्ड एक्टर के तौर पर ही, लेकिन लोगों के बीच उन्हें कृष्णा से पहचान मिली.
इस रोल को निभाए अब उन्हें 30 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इंटरनेट पर लोग इस धार्मिक शो को देखना पसंद करते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर स्वप्निल ने शो की एक क्लिप शेयर कर अपने किरदार को याद किया.
पैर छू लेते थे लोग
उन्होंने लिखा, ह्यलगभग 30 साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी ये किरदार सबसे प्यारा है. इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद. हैप्पी जन्माष्टमी. राधे-राधे स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में बताया था किकृष्णा के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे.
जहां भी जाते, लोग उनके पैर छूते थे. इतना ही नहीं घर के बाहर भी उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग आते थे. आपको बता दें कि स्वप्निल जोशी इन दिनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. जल्द ही उनकी दो मराठी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.