अपराध

गांव ने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो जेई ने काट दी बिजली नाराज रसूखदार ने लाइनमैन को फोन पर दी जान से मारने की धमकी !

किशनी – अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र चौराईपुर ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत रविवार की दोपहर ग्राम अजीजपुर कुडरा गए थे।उनको पता चला कि पूरा गांव बिना बिल जमा किए हुए विद्युत का उपयोग कर रहा था। किसी के द्वारा बिल जमा नहीं किया तो जेई ने 11 केवी के एक स्पेन के तार उतार लिए। जिससे गांव की बिजली बाधित हो गई। बिजली कटने से नाराज गांव कुडरा निवासी रवीश उर्फ रवि पुत्र महेश यादव आग बबूला हो गया। आरोप है कि रवीश ने संविदाकर्मी लाइनमैन अजीत के मोबाइल पर जमकर अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी गई।उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी से बिजली कर्मचारियों को जान का खतरा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button