main slideअपराध

दुकानदार ने जब उधार नहीं दिया तो की मारपीट !

किशनी – कुसमरा निवासी दुकानदार विनय दीक्षित पुत्र सुबोध दीक्षित ने तहरीर दी कि कुसमरा बस स्टैंड पर उनकी दुकान है। बुधवार की सुबह वह अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि उनकी दुकान पर कुसमरा निवासी छोटू अग्निहोत्री पुत्र विवेक तथा पारस पुत्र सुधीर दीक्षित आये और उधार सामान मांगने लगे। उन्होंने उधार देने से मना किया तो उक्त दोनों लडाई झगडा कर मारपीट करने लगे। आरोप यह भी है कि दोनों ने उनकी गुल्लक से दस हजार रूपये निकाल लिये और जान की धमकी देते हुये चले गये।पुलिस जांच कर रही है।

गोलक से रूपये निकालने का लगाया आरोप,दोनों पक्षों ने दी तहरीर

वही दूसरे पक्ष के कुसमरा निवासी आलोक अग्निहोत्री ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि सुबह 10 बजे मेरा भतीजा अनंत अग्निहोत्री 15 वर्ष बाजार से ब्रेड लेकर आ रहा था।उसी समय विनय दीक्षित मुझे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे।यह बात उसने घर आकर मुझे बताई तब मैंने फ़ोन कर गाली देने का कारण पूंछा तो मुझसे अभद्रता करने लगे।मेरे साथ गए मेरे बड़े भतीजे पारस दीक्षित को सैकड़ो लोगों के सामने मिश्रा की दुकान में धुसकर पुनः विनय सुबोध,अमित उर्फ अज्जू,पंकज ने बहुत मारा।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button