main slideअंतराष्ट्रीय

जब बच्चे छोटे थे, तब एक दशक तक पति को नहीं कर पाई थी बर्दाश्त !

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने खुलासा किया कि जब उनके बच्चे छोटे थे तह वह एक दशक तक अपने पति को बर्दाश्त नहीं कर पातीं थीं। उन्होंने यह टिप्पणी  टीवी पर इंटरव्यू के दौरान कीं। मिशेल ओबामा, बराक ओबामा के साथ अपनी शादी के असंतुलन के बारे में केली रॉलैंड, एच.ई.आर, विनी हार्लो और बेयोंसे की मां टीना नोल्स लॉसन के साथ कर रही थीं। ओबामा दंपति की दो बेटियां साशा और मालिया हैं, जो अब बीस साल की हो चुकी हैं। मिशेल ने कहा, लोग सोचते हैं कि मैं थोड़ा ज्यादा कड़वा बोल देती हैं। लेकिन दस साल ऐसे थे जब मैं अपने पति को बर्दाश्त नहीं कर पाई और यह तब हुआ जब हमारे छोटे बच्चे थे। एक तरफ हम अपना करियर बना रहे थे तो दूसरी तरफ हम बच्चों के स्कूल के बारे में चिंता कर रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button