घर के सामने मिट्टी डालने की मना करने पर रसूखदारों ने भाइयों को गाली गलौज करते हुए की मारपीट आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोसियों ने घर के सामने मिट्टी डालने का प्रयास किया , जब भाइयों ने बिरोध किया उन्हें गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। थाना क्षेत्र के गांव जिरौली निवासी अजीत कुमार पुत्र महेश चंन्द्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते सोमवार को सुबह आठ बजे के लगभग मेरे पड़ोसी अशवेंन्द्र, राहुल, गुलशन, चंचल, अनिल पुत्रगण सिंघराम, सिंघराम पुत्र अनोखेलाल मेरे घर के सामने मिट्टी डालने लगे तो मेरे भाई परशुराम व नन्हेलाल ने विरोध किया तो उक्त लोग एकराय होकर गाली गलौज करने लगे और मेरे भाइयों को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।