कब और क्यों मनाया जाता है विश्व संगीत दिवस ?

संगीत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो न केवल मन को शांति पहुंचाता है बल्कि हमें खुश रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में हर वर्ष विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. यह दिन 21 जून को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को संगीत के महत्व के बारे में बताना है. ऐसे में इस दिन से जुड़े इतिहास और महत्व के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वर्ल्ड म्यूजिक डे क्यों मनाया जाता है. साथ ही इसका इतिहास महत्व क्या है.

वर्ल्ड म्यूजिक डे का इतिहास
पहली बार वर्ल्ड म्यूजिक डे को 21 जून सन 1982 में फ्रांस में सेलिब्रेट किया गया था. बता दें कि फ्रांसीसी संस्कृति के मंत्री मौरिस फ़्ल्यूरेट सबके सामने वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सन् 1981 में स्वीकार कर लिया गया. उसके बाद फ्रांस के अगले संस्कृति मंत्री जैक लैंग (Jack Lang) ने सन् 1982 में हर साल विश्व संगीत दिवस मनाने की घोषणा कर दी. ऐसे में सबसे पहली बार विश्व संगीत दिवस 21 जून सन 1981 को मनाया गया. बता दें कि कि 21 जून का दिन सबसे लंबा दिन माना जाता है. 21 जून को ही इंटरनेशनल योगा डे भी मनाया जाता है.
जानें वो बातें जो कोई नहीं बताता…
वर्ल्ड म्यूजिक डे की थीम – वर्ल्ड म्यूजिक डे के दिन संगीत के क्षेत्र से जुड़े बड़े-बड़े गायकों और संगीतकारों को सम्मान दिया जाता है. ऐसे में दुनिया भर में जगह-जगह पर संगीत से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिन्हें संगीतकारों और गायकों को सम्मानित किया जाता है. हर वर्ष इस दिवस की थीम तय की जाती है. इस बार की थीम है