अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसे दीं जातिसूचक गालियां

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):किशनी ग्राम सभा की जमीन पर सरकारी राशन की दुकान बनवाने के लिए जमीन देखने गए प्रधान पर नामजद आरोपियों ने अचानक हमला बोल दिया। प्रधान ने बताया कि उसने बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाई।प्रधान की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
महानिधि स्टोर पर टीम ने किया जीएसटी सर्वे
क्षेत्र की ग्राम सभा फरेंजी के प्रधान रणवीर सिंह पुत्र रामचंद्र शाक्य ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ग्रामसभा में सरकारी राशन की दुकान बनाने के लिए अपने क्षेत्र के रोजगार सेवक तथा तकनीकी सहायक के साथ गांव चतुरीपुर में स्थित ग्राम समाज की जमीन देखने तथा उसका एस्टीमेट बनाने के लिए गए थे। जब वह गांव में पहुंचे तो चतुरीपुर निवासी कंबोद सिंह यादव तथा दिनेश उर्फ बाबा पुत्रगण श्री कृष्णा यादव, सुरती पत्नी कंबोद सिंह, रश्मि पत्नी दिनेश उर्फ बाबा यादव उनको मौके पर मिले। आरोप है कि उक्त लोगों ने गालियां देते हुए उनको लाठी डंडे लेकर उन पर ईंट और पत्थर चलाने लगे और उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ आए अरविंद कुमार जाटव पुत्र सीताराम ने जब उनको बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ भी हाथापाई करने का प्रयास किया।मौके पर मौजूद लोगों ने उनको बचाया।पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।