राजनीति

कर्ण नरेन्द्र व वंदना प्रजाति के गेहूँ बीज किसानों की पसंद बने

किशनी – कृषि बीज भण्डार पर इस साल कर्ण नरेन्द्र व कर्ण वंदना प्रजाति के गेंहूँ बीज खरीदने में किसानों की खासी उत्सुकता है। बताया जाता है कि इन किस्मों में पैदावार काफी अधिक होने के कारण किसान पसन्द कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार डीवीडी 222 कर्ण नरेन्द्र व डीवीडी 187 कर्ण वन्दना की फसल 130 से 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। तथा पैदावार प्रति एकड़ 28 कुन्तल तक होती है। इसी तरह एचडी 3086 भी उन्नत किस्म का गेंहूँ बीज है। बीज भण्डार इन्चार्ज राजू राजपूत ने बताया है कि बीज भण्डार पर सभी उन्नत किस्म के बीज हैं लेकिन कर्ण नरेन्द्र व कर्ण वन्दना की माँग अधिक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button