uncategrized

बरसात एवं ओला वृष्टि से फसल खराब होने पर क्या करें

राजस्थान:फसल नुकसान की सूचना किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। इस समय टोल फ्री बहुत व्यस्त होने के कारण संपर्क नही हो तो फसल बीमा एप पर किसान आसानी से सूचित कर सकते हैं। किसानों को क्या-क्या जानकारी देना होगा ? फसल बीमा क्लेम करने के लिए किसानों को बीमित फसल का सर्वे नम्बर, प्रभावित क्षेत्र एवं नुकसान का सही कारण, घटना की तारीख़ और समय, फसल के नुक़सान का प्रमाण (फसल बीमा ऐप के माध्यम से फोटो जमा करें), खेत का पता, अधिसूचित बीमा इकाई एवं बैंक खाते का विवरण देना होगा।

ये है मां लक्ष्मी कृपा पाने का सबसे अच्छा जरिया

किसान इन टोल फ्री नम्बर पर करें कॉल — बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाडमेर, झुन्झुनू, करौली एवं उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार चूरू, भीलवाडा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर एवं अलवर जिले के किसान एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002091111, बांसवाडा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के किसान रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001024088 तथा बूंदी, डुंगरपुर एवं जोधपुर के किसान फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002664141 पर सूचना दे सकते हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button