main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Alleged Controversial Statement : उदयपुर हत्याकांड पर बोले नीदरलैंड सांसद, जाने क्या कहा…

नीदरलैंड। Alleged Controversial Statement : उदयपुर हत्याकांड पर बोले नीदरलैंड सांसद, जाने क्या कहा…… राजस्थान के उदयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जब पैगंबर के ऊपर कथाकथित विवादित बयान देने वाली नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले कन्हैया लाल का सिर तन से जुदा कर दिया गया है। जिसको लेकर पूरे देश में रोष है। वहीं भारत के राजस्थान राज्य में घटिन हुए इस बर्बर घटना को लेकर देश के हर कोने से प्रतिक्रिया आ रही है। लेकिन अह यूरोप के एक देश ने उदयपुर की घटना के पर न केवल अपनी प्रतिक्रिया दी बल्कि भारत को आगाह भी किया।

Alleged Controversial Statement : इस्लाम का तुष्टिकरण नहीं करें, ये महंगा पड़ेगा

नीदरलैंड के सांसद की तरफ से उदयपुर की घटना को लेकर भारत से इस्लाम का तुष्टिकरण नहीं करने की अपील की गई और कहां गया कि ये बहुत महंगा पड़ सकता है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के एक मित्र के रूप में मैं आपसे कहता हूं, सहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करें। चरमपंथियों, आतंकवादियों और जिहादियों के खिलाफ हिंदू धर्म की रक्षा करें। इस्लाम को खुश मत करें, क्योंकि यह आपको महंपड़ेगा।

household apocalypse tax : प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का रूप ले चुका हैः राहुल

हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जोउनकी पूरी 100ः रक्षा करे सके! एक अन्य ट्वीट में विल्डर्स ने कहा कि भारत में हिन्दुओं को सुरक्षित होना चाहिए। यह उनका देश है, उनकी मातृभूमि है, यह उनका है! भारत कोई इस्लामिक राष्ट्र नहीं है। गौरतलब है कि खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर को लेकर दिए विवादित बयानों को लेकर जहां तमाम देशों की तरफ से निंदा की थी।

Shiv Sena rebels : हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन: बागी नेता शिंदे

वहीं बीजेपी ने न केवल नुपुर के बयान से किनारा किया बल्कि उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर नुपुर का समर्थन किया था। विल्घ्डर्स ने भारतीयों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा था कि “अल-कायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें, वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरे भारतीय राष्ट्र को अब नुपुर शर्मा का साथ देना चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button