Insult to The Constitution : एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार पर जाने क्या बोलें ठाकरे…

मुंबई। Insult to The Constitution : एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार पर जाने क्या बोलें ठाकरे… महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार के विश्वास मत हासिल करने की पृष्ठभूमि में शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है और उन्होंने उसे राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी। शिवसेना भवन में यहां पार्टी के जिला प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विधानसभा को मनमाने तरीके से चलाना संविधान का अपमान है।
Insult to The Constitution : भाजपा शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही है: उद्धव ठाकरे
शिवसेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ठाकरे ने पार्टी के जिला अध्यक्षों से कहा कि अगर वे लड़ना चाहते हैं, तो एकजुट रहें। बयान में ठाकरे के हवाले से कहा गया है, ‘‘भाजपा शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मैं उन्हें राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। यह खेल खेलने के बजाय, हम जनता की अदालत में जाएंगे। अगर हम गलत हैं, तो लोग हमें घर भेज देंगे और आप (भाजपा और शिंदे गुट) गलत हैं तो लोग आपको घर भेज देंगे।’’
Behind the scenes : बोलें अखिलेश: यूपी सरकार को ‘कुछ ताकतें’ पर्दे के पीछे से चला रही…
उन्होंने विशेषज्ञों से भी इस मुद्दे पर राय देने को कहा कि राज्य का राजनीतिक घटनाक्रम क्या संविधान के अनुरूप है या संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन हुआ है? पिछले महीने शिंदे ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। पार्टी के अधिकतर विधायक शिंदे के पाले में चले गए थे, जिस वजह से ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी।
Accused Mohd Mohsin : कन्हैयालाल हत्याकांड में जाने क्या हुआ…
ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग शिवसेना छोड़ गये हैं, महज इसलिए यह पार्टी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ मध्यावधि चुनाव का सामना कर सकता है।