राजनीति

‘प्राण जाई पर बचन न जाई…’, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा; निभाया कौन-सा वचन ?

     राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भजनलाल शर्मा की सरकार में उनके पास कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।
दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी। किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को राजस्थान में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
  • राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा
  • लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की ली जिम्मेदारी
  • एक्स पर लिखा- रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई

10 दिन पहले दिया इस्तीफा

सहयोगी ने समाचार एजेंसी को बताया कि किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि उन्हें पार्टी नेताओं द्वारा कई दिनों से मनाया भी जा रहा था। किरोणी लाल अभी सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

‘प्राण जाई पर बचन न जाई’

बीजेपी नेता ने अपनी इस्तीफे से पहले एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। उन्होंने श्रीरामचरितमानस की दो लाइन दोहराई हैं। उन्होंने लिखा, ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।’

क्यों दिया इस्तीफा?

गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में किरोड़ी लाल मीणा ने एलान किया था कि उनके प्रभाव में आने वाली सात लोकसभा सीटों में से किसी एक पर बीजेपी हार जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि बीजेपी मीणा के गृह क्षेत्र दौसा में चुनाव हार गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button