क्या होता है जब बच्चों को लगती है नज़र, एक्सपर्ट से जानें इसे उतारने के सही तरीके
हिंदू धर्म में पूर्वजों के समय से चली आ रही प्राचीन परंपरा और मान्यताएं आज भी हमारे जीवन का हिस्सा हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है बच्चों को बुरी नज़र लगना. कई लोग इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं, परंतु मानने वाले मानते हैं कि बुरी नज़र लगने से बच्चे बीमार हो जाते हैं या खाना पीना छोड़ देते हैं.
अक्सर हमने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से सुना है कि घर के छोटे बच्चों को जल्दी नज़र लग जाती है, जिसके बाद वे लगातार रोते हैं. इस दौरान खाना-पीना तक छोड़ देते हैं. वैसे तो नज़र कोई बीमारी नहीं है, परंतु जब किसी बच्चे को नज़र लग जाती है तो उसकी हालत बहुत खराब हो जाती है. आज की पीढ़ी भले ही इसे अंधविश्वास के रूप में देखती है, लेकिन भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के अनुसार, नज़र लगना किसी तरह का अंधविश्वास नहीं होता. सामान्यतः बुरी नज़र लगने पर मनुष्य की सभी सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और उसके सभी अच्छे विचार बुराई में बदलने लगते हैं, जो कष्ट का कारण बन सकती है.
1. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नज़र लगे बच्चे के माथे पर लगाने से बुरी नज़र का प्रभाव कम हो जाता है.
2. कभी-कभी स्तनपान करते हुए बच्चे को नजर लग जाती है. ऐसे में इमली की तीन छोटी डालियां लेकर उनमें एक तरफ से आग में जलाकर दूसरी तरफ से हाथ में पकड़ें और नज़र लगे बच्चे के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा देने से स्तनपान करते बच्चे की नज़र दूर हो जाती है.
3. भोजन करते हुए लगी नज़र, भोजन की किसी विशेष सामग्री के प्रति बच्चों में अरूचि पैदा कर देती है. ऐसे में तैयार भोजन में से थोड़ा-थोड़ा भोजन एक किसी भी पेड़ के पत्ते पर लेकर उस पर गुलाब जल या गुलाब की पत्तियां छिड़ककर रास्ते में रख दें फिर बच्चे को खाना खिलाएं. नज़र हट जाएगी.