ऐसा क्या हुआ कि बीएचयू के छात्र ने मौत को लगाया गले ?
बीएचयू के छात्र प्रेमशंकर ने रात को 12:30 बजे व्हाट्स एप स्टेटस पर बाय-बाय टू ऑल लिखा, फिर आत्महत्या कर ली। विभागीय सूत्रों और साथियों के मुताबिक इन दिनों प्रेमशंकर काफी परेशान रहता था। इस बात की चर्चा रही कि किसी लड़की के वह संपर्क में लंबे समय तक था। बीएचयू में एलएलएम के छात्र प्रेमशंकर काफी अवसाद में रहा। इन दिनों सेमेस्टर परीक्षा चल रही थी। शुरुआती दो पेपर उसने छोड़ दिए, तीसरा पेपर बुधवार को था, उसको देने के लिए वह मंगलवार को ही आरा से बीएचयू आया था। बुधवार को पेपर देने के बाद प्रेमशंकर लॉ कॉलेज कैंटीन में एक छात्र के जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुआ। रात को 12:30 बजे व्हाट्स एप स्टेटस पर बाय-बाय टू ऑल लिखा, फिर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस मौत के कारणों की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
रिश्तों में पड़ी दरार तो प्रेमशंकर ने चुन ली मौत की राह
विभागीय सूत्रों और साथियों के मुताबिक इन दिनों प्रेमशंकर काफी परेशान रहता था। इस बात की चर्चा रही कि किसी लड़की के वह संपर्क में लंबे समय तक था। जिस रिश्ते को प्रेमशंकर निभाता आ रहा था, उसमें अचानक दरार आ गई। इससे दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। बीएचयू में एलएलएम में दाखिला लेने से पहले वह दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था और वहीं महिला मित्र बनी थी। नई दिल्ली से बनारस आने के बाद भी वह छात्रा से बातचीत करने की कोशिश करता था, लेकिन छात्रा की दोस्ती लखनऊ में किसी लड़के से हो गई। कुछ दिन पहले ही इसी को लेकर दोनों की बहस भी हुई थी। वह डिप्रेशन में भी आ गया था।