WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पहला बयान आया सामने,’सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, क्या करना है.’
दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का धरना-प्रदर्शन (Wrestlers Protest) तीन दिन से जारी है. महिला पहलवानों ने सोमवार को WFI चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (WFI chief Brij Bhushan Singh) के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है. मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.महिला पहलवानों ने कहा, “21 अप्रैल को याचिकाकर्ता आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन गए. पुलिस ने शिकायतें तो ले लीं, लेकिन तीन घंटे तक शिकायत की रसीद भी नहीं दी. इस मामले में अब WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो इस पर क्यों बोला जाए, कैसे बोला जाए. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, क्या करना है.