प्रयागराज
यंगस्टर क्लब में स्थानान्तरण लेने वाले फुटबालरों का किया स्वागत यंगस्टर फुटबाल क्लब की वार्षिक बैठक सम्पन्न !

प्रयागराज -: यंगस्टर फुटबाल क्लब की वार्षिक बैठक क्लब के अध्यक्ष नारायनजी गोपाल के शहराराबाग स्थित आवास पर गुरुवार को हुई। बैठक में जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित अंतर फुटबाल क्लब स्थानान्तरण के पश्चात विभिन्न क्लबों से यंगस्टर फुटबाल क्लब में आये फुटबालरों का अध्यक्ष ने स्वागत किया। सभी का क्लब के पूर्व सदस्यों एवं खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। यंगस्टर्स
क्लब टीम के कोच व मैनेजर शशि मोहन मिश्र ने आगामी सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग सत्र 2025-26 के लिये क्लब के खिलाड़ियों की सूची अध्यक्ष को सौंपी। क्लब में स्थानांतरित होकर आने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
सुरेन्द्र कुमार (कप्तान), मो. आसिफ (अय्या), अंबर जायसवाल, शाहनवाज अहमद, अंकित गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विकल्प झा (उप कप्तान), उत्कर्ष कांत श्रीवास्तव, निखिल कुशवाहा, अखण्ड प्रताप सिंह, विवेक सिंह, अभिनय प्रताप सिंह, व्योम सिंह, सागर कुमार शर्मा, अयान अहमद खां, गीतेश कुमार, आदित्य सिंह राजपूत, वैभव, साहिल थैम्पकिंसन, पीयूष मिश्र, अभिषेक कुमार, अंजल, रोहित भारतीय, वैभव जायसवाल, आयुष तिवारी, सुमित कुमार मौर्य। शशि मोहन टीम के कोच व मैनेजर होंगे और अजय कुमार, मोहम्मद आसिफ एवं तनवीर अहमद सहायक प्रशिक्षक बनाये गये हैं।