वाराणसी

सुलह-समझौते से 10 मामलों का निस्तारण, जिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण !

वाराणसी जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अध्यक्षता में सोमवार को दीवानी न्यायालय तथा वाणिज्यिक न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां कुल 10 आरबट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण सुलह समझौते आधार पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिखा यादव ने बताया कि पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय रामसुनील सिंह द्वारा चार वाद, अपर जिला जज कोर्ट रोहित रघुवंशी द्वारा एक वाद, विशेष न्यायाधीश (अ०नि०अधि०) अशोक कुमार यादव द्वारा एक वाद, विशेष न्यायाधीश आवश्यक वस्तु अधिनयम अनिल कुमार द्वारा दो वाद, अपर जिला जज कोर्ट मनोज कुमार तिवारी द्वारा दो वाद का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ।

वाराणसी कोर्ट
वाराणसी कोर्ट

26 से 29 सितंबर तक विशेष लोक अदालत

सुलह समझौते के लिए जिला जज के आदेश से छह-छह अपर जनपद न्यायाधीश की दो पीठों का भी गठन किया गया। इसके बाद 26, 27, 28 व 29 सितम्बर को एनआई एक्ट की धारा 138 के वादों के निस्तारण के लिए आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत को लेकर प्री-सिटिंग बैठक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी की सचिव शिखा यादव ने कहा कि प्री-सिटिंग बैठक में चार मामलों में समझौता कराने का प्रयास किया गया।

जिसमें तीन मामलों में सुलह वार्ता सफल रही। जिला जेल में गंदगी देख जताई नाराजगी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी की सचिव शिखा यादव ने जिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया। बातचीत में बंदियों ने बताया कि उन्हें समय-समय से नाश्ता, खाना मिल जाता है।

 

जिन बंदियों के पास पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हे निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के लिए जेल अधिकारियो को निर्देशित किया। जेल परिसर में गंदगी देख कहा गया कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। विशेष कर महिला बैरक के शौचालय गंदे पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button