main slide

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूक नगर पर आयुष्मान भव: के अंतर्गत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

बरनाहल:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूक नगर पर आयुष्मान भव: के अंतर्गत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।

होली तिराहे पर चल रहे गणेश महोत्सव में देर शाम लाडली राधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूकनगर पर आयुष्मान भव: के अंतर्गत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने फीता काटते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रत्यनशील है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रही हैं। ताकि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुलभ हो सके। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मेला गरीबों को गांव में ही चिकित्सीय जांच एवं इलाज की सुविधा मुहैया करने के लिए किया जा रहे हैं। वहीं आयुष्मान कार्ड से हर वर्ग के लोगों को इलाज में लाभ मिलेगा। यह विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। जिसके जरिए करोड़ों निम्न आय वर्ग और मिडिल क्लास लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर योगेंद्र गुप्ता, एमओआईसी डॉ रवदीप सिंह, प्रबंधक धर्मेंद्र यादव, डॉ अभिषेक यादव, डॉ हनीफ खां, चीफ फार्मासिस्ट राजीव कुमार, बंटू ठाकुर, आदि।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button