टिंडोली में शिवपुराण कथा का साप्ताहिक आयोजन !
मैनपुरी – दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम टिंडोंली में स्थित प्राचीन सिदेश्वर भोलेनाथ के मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक शिवपुराण कथा का अयोजन 12 मई से प्रारंभ हुआ जो 18 मई तक सुनाई जाएगी भंडारा 19 मई को होगा । शिवपुराण कथा के आयोजन से पहले महिलाओं व कन्याओं ने कलश भरकर पैदल कथा स्थल तक लायी इसमें काफी संख्या में गांव की महिलाओं कन्याओं व पुरुषों ने यात्रा में शामिटिंडोली में शिवपुराण कथा का साप्ताहिक आयोजन ।
मैनपुरी दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम टिंडोंली में स्थित प्राचीन सिदेश्वर भोलेनाथ के मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक शिवपुराण कथा का अयोजन 12 मई से प्रारंभ हुआ जो 18 मई तक सुनाई जाएगी भंडारा 19 मई को होगा । शिवपुराण कथा के आयोजन से पहले महिलाओं व कन्याओं ने कलश भरकर पैदल कथा स्थल तक लायी इसमें काफी संख्या में गांव की महिलाओं कन्याओं व पुरुषों ने यात्रा में शामिल हुये शिवपुराण कथा को सुनाने के लिए सीतापुर से आये कथा व्यास श्री भैयालाल शुक्ला द्वारा कथा सुनाई गई जिसे सुनकर सभी ग्रामवासी आनंदविभोर हो गये कथा दिन में 3 बजे से 7 बजे तक सुनाई जाती हैं ।ल हुये शिवपुराण कथा को सुनाने के लिए सीतापुर से आये कथा व्यास श्री भैयालाल शुक्ला द्वारा कथा सुनाई गई जिसे सुनकर सभी ग्रामवासी आनंदविभोर हो गये कथा दिन में 3 बजे से 7 बजे तक सुनाई जाती हैं ।