उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम हुआ खराब, एम्स में चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग, एक में यूपी के मंत्री थे सवार !

उत्तराखंड – उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट बदली और अंधड़ के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम खराब होने के चलते ऋषिकेश एम्स में चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें एक हेलीकॉप्टर में यूपी के एक मंत्री भी थे। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि विभिन्न हेली कंपनियों के चार हेलीकॉप्टरों ने एम्स में इमरजेंसी लैंडिंग की। ये सभी चारधाम यात्रा के थे। जिसमें से एक हेलीकॉप्टर यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री का था। मौसम खराब होने के कारण इन हेलीकॉप्टरों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रूट डायवर्ट कर एम्स किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button