अलीगढ़ में लगातार हो रही बरसात से मौसम सुहावना
अलीगढ़ । अलीगढ़ (rain) में रविवार सुबह से झमाझम बरसात (rain) हो रही है। लगातार हो रही बरसात से मौसम सुहावना हो गया। सुबह लगभग 1 घंटे के लिए तेज हुई, जिसके बाद लगातार रिमझिम फुहारें जारी हैं और मौसम खुशनुमार बना हुआ है। तेज बारिश के दौरान सप्लाई बंद कर दी गई और जब बारिश हल्की हुई तो फाल्ट शुरू हो गए।
जिसके सुधारने के लिए लगातार बिजली विभाग की टीमें दौड़ती रही। बारिश होने से एक ओर लोगों ने गर्मी राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे और उमस से परेशान थे। लेकिन रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने सभी का इंतजार खत्म किया और मौसम खुशनुमा बना दिया। रविवार का दिन होने के चलते ज्यादातर लोग अपने घर पर ही रहे और बारिश का आनंद उठाते रहे।
शहर की पॉश कालोनियों में गिने जाने वाले विद्यानगर, दुर्गावाड़ी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट समेत आसपास के इलाके में जल भराव की सबसे ज्यादा परेशानी हुई। लेकिन लोग जैसे तैसे अपने जरूरी काम निपटाते रहे।
वहीं दूसरी ओर शहर में हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। शहर की प्रमुख रामघाट रोड और मैरिस रोड पर जलभराव होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर शहर की निचली कालोनियों में भी पानी भर गया, जो दोपहर तक नहीं निकल सका।