main slideअंतराष्ट्रीय

सुपरमैन वाले कपड़े पहने  चिली राष्ट्रपति के भाषण  में चलाया साइकिल

चिली के (speech) राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के भाषण के दौरान एक बच्चे के साइकिल चलाने (speech) का मजेदार वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चा सुपरमैन वाले कपड़े पहने हुए है। लेकिन इसमें से 49 लाख लोग नया संविधान बनाने के खिलाफ वोट किए। इसलिए राष्ट्रपति के लिए इसे बड़ा झटका कहा जा रहा है। यानी कि राष्ट्रपति का भाषण लोगों पर कोई असर नहीं डाल सका। लेकिन उसी भाषण के दौरान एक बच्चे ने लोगों को अपनी खींचा है।

उसने लाल टोपी और नीले रंग की सुपरहीरो वाली ड्रेस पहनी थी। जितने जोश में बोरिक भाषण देते हैं, वो उतने ही जोश में उनके आगे पीछे साइकिल घुमाता है। उनके ट्वीट पर अब तक 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो देखा है। हालांकि इस वीडियो को और भी लोग ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर रहे हैं।

स्‍थानीय मीडिया 24 होरास के मुताबिक ये वीडियो एक सप्ताह पुराना है। तब बोरिक लोगों से नया संविधान बनाने के लिए वोट डालने को कह रहे थे। दो दिन पहले लोगों ने वोट डाला और उनका प्रस्ताव लोगों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। रायटर्स के अनुसार, सिर्फ 36 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति बने बोरिक ने जब लोगों से नए संविधान के लिए वोट करने को कहा तो 79 लाख लोगों ने वोट डाला। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बोरिक जब लोगों से नए संविधान के लिए वोट मांग रहे थे तभी उन्हें सुपरहीरो ने घेर लिया।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button