हम विरोध ही नहीं सम्मान करना भी जानते हैं – शीलेस दुबे
किशनी – रविवार को भाकियू किसान की बैठक में किसानों को आये दिन होने बाली परेशानियां के बीच किसानों ने बताया कि हर सोसाइटी पर किसानों को डीएपी के लिये परेशान होना पडा। घंटों लाइनें लगानी पडीं। पर तहसील में एक सोसाइटी ऐसी भी जहां के सचिव ने क्षेत्र के किसानों न सिर्फ मधुर व्यवहार किया वल्कि किसानों को भरपूर मात्रा में डीएपी भी उपलब्ध कराई। किसानों ने जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे से ऐसे सचिव को सम्मानित करने का आग्रह किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने फोन कर शमशेरगंज सहकारी समिति के सचिव रामकिशोर पाण्डेय को बैठक में आने के लिये आमंत्रित किया।
सचिव के आने के बाद किसानों ने सचिव को फूलमाला तथा शॉल ओढाकर सम्मानित किया। शीलेस दुबे ने कहा कि हम सिर्फ विरोध ही नहीं करते किसानों के हित में काम करने बालों का सम्मान भी करते हैं तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शिवाकान्त दुबे,रमन यादव,श्यामबिहारी दुबे,दीपक दीक्षित,नीरज यादव,रामदीन व जितेन्द्र प्रजापति,मनबीर यादव,रामबीर यादव,लक्ष्मीकान्त तिवारी,लल्लन दुबे, महेश शाक्य,बिनोद शाक्य,सोनू गुप्ता,राजेश गोस्वामी,बीटू यादव सहित एक सैकडा से ज्यादा किसान मौजूद रहे।