उत्तर प्रदेश

हमें रोपवे नहीं मेट्रो चाहिए

गाजियाबाद । गाजियाबाद (rope way) में वैशाली से मोहननगर तक प्रस्तावित रोपवे (rope way) प्रोजेक्ट का विरोध बढ़ रहा है। पिछले दिनों कई हिल स्टेशनों पर हुए हादसों और कम यात्रियों को ही इसका लाभ मिलने के मद्देनजर यहां के लोग चाहते हैं कि रोपवे की जगह मेट्रो ट्रेन का विस्तार हो जाए। ट्रांस हिंडन इलाके के लोग आज यानी शनिवार को इसे लेकर पदयात्रा निकालेंगे।

बताया गया कि नियो मेट्रो चलाने के लिए पटरियों की जरूरत नहीं है। ये पहियों पर चलेगी और ओवरहेड बिजली के तारों से संचालित होगी। फिलहाल GDA के पास मेट्रो विस्तार, रोपवे और नियो मेट्रो के प्रोजेक्ट हैं। इसमें जिस पर सहमति बनेगी, उसे लागू कराया जाएगा। इसकी लंबाई 5.17 किलोमीटर है और दूरी तय करने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे।

डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहन नगर में चार स्टेशन सुझाए गए। इस पर कुल खर्चा 487 करोड़ रुपए आंका गया है।रोप-वे का आखिरी स्टेशन मोहननगर चौराहा और वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास होगा। मेट्रो स्टेशन से रोप-वे स्टेशन को कनेक्टिविटी देने के लिए दोनों स्टेशनों के बीच फुटओवर ब्रिज निर्माण का भी प्रोजेक्ट इसमें शामिल किया गया है।

2023 में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अभी धरातल पर इस प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं किया गया है।पदयात्रा यहीं से शुरू होकर साहिबाबाद, मोहननगर, अर्थला, हिंडन विहार मेट्रो होते हुए DM दफ्तर तक जाएगी। DM को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि ट्रांस हिंडन के लोगों को रोपवे नहीं मेट्रो विस्तार चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button