हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांच वी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुके हैं – डिप्टी सीएम उ 0प्र0
आज हम ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुके हैं,- बृजेश पाठक डिप्टी सीएम उ 0प्र0 सरकार जौनपुर 22 जून – सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनपद जौनपुर के टी०डी० कॉलेज में आज आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुके हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूल की भांति सरकारी स्कूलों में भी एक एक समान ड्रेस कोड लागू है,साथ ही मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है ,नई शिक्षा नीति के माध्यम से मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। युवाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है बिना किसी सिफारिश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
आज प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घर तक जल उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला सुरक्षा एवं रोजगार के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों मे लगातार सुधार किया गया है। शासन के द्वारा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से युवाओं को रोजगार उद्योगों से जोड़ा जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश को नंबर एक पर लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। आज हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुके हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल व युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के उपरांत देश में बम विस्फोट नहीं हुए हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब किसान के जीवन में बदलाव लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। उनके नेतृत्व में अस्पताल, एयरपोर्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही कम समय में सभी लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है।
विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष कलावती सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, बांकेलाल सोनकर, दर्शना सिंह राज्य सभा सांसद, सांसद के0 पी0 सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।