बिहार (Bihar)के विकास के लिए हम लोग विशेष दर्जा की मांग
पटना. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी बिहार विधानसभा में वार्षिक वर्ष 2023- 24 का बजट का बजट भाषण दे रहे हैं. बजट भाषण के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10 .98 लगभग 11 प्रतिशत है. पूरे देश में आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि राज्य को और तेज गति से विकास के लिए वित्तीय संसाधन को जरूरत है. पिछले 10 सालों में बिहार (Bihar) लगातार विकास कर रहा है. बिहार के विकास के लिए हम लोग विशेष दर्जा की मांग करते रहे हैं.
विजय चौधरी ने कहा कि बजट में सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान किया गया है. कजरा और पीरपैंती ने सोलर ऊर्जा परियोजना लगाने का निर्णय लिया गया है. नीचे मछली ऊपर बिजली को योजना है. जल जीवन हरियाली अभियान के लिए वर्षा जल संचयन करने वालो को होल्डिंग टैक्स पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि नदी जोड़ योजना के पूरा होने से बाढ़ की समस्या में कमी आएगी. साथ ही कृषि को बढ़ावा मिलेगा. कोसी मेची लिंक पर काम चल रहा है. पशुधन मछली पालन के लिए 525.38 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सीएम ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत 50 हजार की राशि उपलब्ध कराने की योजना है.
विजय चौधरी ने कहा कि हर खेत में पानी और और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद के रूप में पहचान बनाने वाले शाही लीची, मिथिला मखाना, मगही पान, जर्दालू आम को जीआई टैग मिला है. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. गंगा नदी के किनारे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
बिहार बजट 2023: मेडिकल कॉलेज खुलने से पहले ही पूरी हो जाएगी बहाली प्रक्रिया
बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधान परिषद में बड़ी जानकारी देते हुये कहा कि बिहार में जहां-जहां मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं, वहां पहले से ही रिक्त पदों की नियुक्ति कर ली जायेगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है.
बिहार बजट 2023: प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए 94 करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के 94 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं बालिका पोशाक योजना के 100 करोड़ की राशि खर्च किए जाएंगे.
विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 से 8 क्लास के पिछड़ा अतिपिछड़ा छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना बंद कर दी है. मदरसा के लिए 23 -24 में 39 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मदरसा के साथ साथ संस्कृत शिक्षक को 7वें वेतन मान का लाभ दिया गया है.
बिहार बजट 2023: बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है. हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने पर फोकस करती है. इसका असर हुआ कि बिहार में 4 हजार 209 मुखिया, 16 मुख्य पर्षद सहित 2 हजार 98 पार्षद महिलाएं निर्वाचित हुईं. बिहार में जीविका अभियान पूरे देश में नजरी बन चुकी है. पीएम मोदी भी इसी परिसर में आ कर इन सब योजनाओं का तारीफ कर जाते हैं.
बिहार बजट 2023: खेली विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी बिहार विधानसभा में राज्य का 2023-24 का वार्षिक बजट पेश कर रहे हैं. विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण के दौरान युवाओं और नौकरी पर फोकस देने की बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के राजगीर में खेल विश्विद्यालय की स्थापना की जा रही है.
विजय चौधरी ने कहा- बजट में युवा और रोजगार प्रमुखता दी गई है. युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजन करने के लिए सरकार प्रयासरत है.
बजट पेश करते हुये विजय चौधरी ने कहा कि- बिहार के 10 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है. इसके लिए अलग-अलग विभागों में वेकेंसी निकाली जाएगी.
बजट भाषण के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि जल जीवन योजना का केंद्र ने अनुसरण किया और अमृत सरोवर योजना लागू किया. हर घर बिजली योजना बिहार ने 2016 में लागू किया जिसे केंद्र ने 2017 में लागू किया.
विजय चौधरी ने उठाई विशेष राज्य के दर्जे की मांग
विजय चौधरी ने कहा- राज्य को और तेज गति से विकास के लिए वित्तीय संसाधन को जरूरत है. पिछले 10 सालों में बिहार लगातार विकास कर रहा है. बिहार के विकास के लिए हम लोग विशेष दर्जा की मांग करते रहे हैं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का आकार 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का था. वहीं वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 2 लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया था. इस बार बजट 10 फीसदी बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ के लगभग रहने की उम्मीद है. इस बजट को लेकर आम जनों के साथ राजनीतिक दलों की भी उम्मीद बढ़ी हुई है. बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा बिहार सरकार बजट पेश करेगी. ऐसे में बिहार के लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार बजट में नौकरियों और विकास योजनाओं को लेकर बड़ा प्रावधान करेगी.
इन क्षेत्रों पर रहेगा विशेष फोकस
आज पेश होने वाले बजट में 8 लाख नौकरी देने पर जोर रहने की उम्मीद होगी. सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी को लेकर बड़ा बड़ा किया है जिसे पूरा करने की दिशा में आज के बजट में घोषणाएं हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा वेकेंसी पैदा करने के लिए ज्यादा बजट दिया जा सकता है. नौकरी के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग में निवेश को लेकर बजट में जोर रहने की उम्मीद है. कृषि और किसानों को रियायत देने से संबंधित बजट में प्रावधान होने की उम्मीद है. इस बजट में सात निश्चय पार्ट 2 को पूरा करने को लेकर बड़ा बजट मिलने की उम्मीद है.
दरअसल बिहार में बीते साल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम लगातार बिहार में नौकरियों को लेकर कई बड़े वादे कर चुके हैं. ऐसे में जब दोनों की इस सरकार का आज पहला बजट पेश होने वाला तो संभावनाएं हैं कि बजट में नौकरियों को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई बड़े प्रावधान की घोषणा की जा सकती है.