राज्य

कन्हैया के जन्मते ही देवताओं में हर्ष की लहर !

किशनी – मकरंदपुर में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन व्यास महाराज ने परीक्षत व श्रोताओं को ध्रुव चरित्र,वामन अवतार व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहाकि जब भी धरा पर अत्याचार बढ़ते हैं तब जगत नियंता अवतरित होकर दुष्टों का नाश करने आते हैं। कथा वाचक सागरदास जी महाराज ने परीक्षत हरपाल सिंह उनकी पत्नी जावित्री देवी व कथा सुनने आये श्रोताओं को भक्ति सागर में जमकर गोते लगवाये। व्यास जी ने कहा कि हर युग में जब पाप व अनाचार बढ़ते हैं तब नारायण स्वयं असुरों का नाश करने को अवतरित होते हैं।

कथा श्रवण करने वालों में ग्राम प्रधान गुड्डी देवी के अलावा कृपालपुर,असेन्धी,हरचन्दपुर,सायपुर,नैगवाँ व मकरंदपुर की आशा देवी,विजय कुमारी,सविता चौहान,शिवदत्त दुबे,सहदेव सिंह,डॉ.धर्मवीर सिंह,रणधीर सिंह,दिनेश राठौर,मुन्ना बाबू पाण्डे,शिववीर सिंह,रिप्पू चौहान,सन्दीप कुमार,भूपेन्द्र सिंह,गणेश भदौरिया,मधुबन चौहान,राजेश सिंह,मोनू मिश्रा,विजय नारायण मिश्रा,वीर कुमार सैनी,राजू चौहान,रामप्रताप सिंह,प्राँशु राठौर,रामभान सिंह,गोपाल सिंह,अशोक सिंह,दिनेश सिंह,बृजेश सिंह,शिव सिंह राठौर,किशोर सिंह व मुन्नू सिंह चौहान आदि श्रोता मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button