उत्तर प्रदेश
तरबूज विक्रेता की साइकिल नामजदों की चोरी !
किशनी – दिनेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी खिदरपुर ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह जटपुरा बाजार में तरबूज बेचने गये थे। वही पर खडी उनकी साइकिल को जटपुरा निवासी दो नामजद लोग चुराकर लेगये जिसके गवाह भी उनके पास है। पुलिस जांच कर रही है।