उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

कोव‍िड प्रोटोकाल के साथ खुलेंगे सभी water park और स्विमिंग पूल !!

लखनऊ  होली के मौके पर प्रशासन ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जैसे-जैसे लगातार गर्मी बढ़ रही है वैसे लोगों को स्विमिंग पूल और water park  की याद आ रहे थे मगर कोरोनावायरस के चलते पिछले दो साल से सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा था। रंगो के त्योहार से पहले सरकार ने बड़ी राहत देते हुए स्विमिंग पूल और वाटर पार्क से प्रतिबंध हटा लिया है। अब लोग होली की मस्ती वाटर पार्क और स्कूल में भी कर सकते हैं।

दो साल पहले मार्च के महीने में जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी उसके तत्काल बाद ही स्विमिंग पूल वाटर पार्क और अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ ना लगे इसलिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब से यह प्रतिबंध जारी था। कोरोना की पहली लहर पर काबू पाने के बाद कई चीजों से तो प्रतिबंध हटाया गया मगर वाटर पार्क और स्विंग पूल पर प्रतिबंध जारी रहा। पिछले साल जब दूसरी लहर ने कहर बरपाया तो प्रतिबंधों का दायरा और बढ़ता गया बाजार शॉपिंग कंपलेक्स मॉल स्कूल कॉलेज क्लब आदि सभी पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया, जहां पर प्रतिबंध से छूट भी दी वहां पर सख्त प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद भी वाटर पार्क और स्विंग पूल पर प्रतिबंध अब तक जारी था। गुरुवार को जब सरकार ने यह फैसला लिया तो हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है।

water park
water park

यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध खत्म  – गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का आनंद लेने जाते हैं। एक वाटर पार्क के संचालक संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि लंबे समय से हम लोग सरकार के इस आदेश का इंतजार कर रहे थे। कोरोना का संक्रमण अब लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में जहां आम लोगों को इस छूट से बड़ी राहत मिली है। वहीं वाटर पार्क संचालकों को भी संजीवनी मिली है।

भूख का महत्व समझाइए और मुफ्त Sandwich ले जाइए !!

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि सरकार के आदेश के अनुसार जिले के सभी वाटर पार्क स्विमिंग पूल आदि को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन दर्शकों को पूरे प्रोटोकाल के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। अगर कहीं भी प्रोटोकाल के उल्लंघन की जानकारी मिली तो फिर जांच के बाद उस पर ताला भी लग सकता है। इसलिए संचालकों से अनुरोध है कि सरकार ने जो छूट दी है उसका लाभ उठाएं, लेकिन प्रोटोकाल के साथ ताकि लोगों को दोबारा संक्रमण का शिकार न होना पड़े।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button