देशभक्ति पर बनी साउथ की ये टॉप 5 फिल्में , आज ही देखें
पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, यानी इस 15 अगस्त, 2022 को भारत को मिली स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर देशभर में धूम मची हुई है, स्वतंत्रता दिवस के दिन कई तरह के स्पेशल इवेंट का भी आयोजन किया गया है. 75वें स्वतंत्रता दिवस का मौका हो और इसमें फिल्मों का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का खूब बोलबाला रहा, ऐसे में हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिल में देशभक्ति की भावना छलक उठेगी.
1. मेजर
साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म ह्यमेजरह्ण (टं९ङ्म१) आपकी आंखों में आंसू ला देगी. बता दें कि संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई आतंकी हमलों के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए थे. उनकी बायोपिक में एक्टर अदिवि सेष ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अ’२ङ्म फींि- कल्लीिस्रील्लीिल्लूी ऊं८ 2022: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
2.सई रा नरसिम्हा रेड्डी
चिरंजीवी स्टारर फिल्म ह्यसई रा नरसिम्हा रेड्डीह्ण (र८ी फंं ठं१ं२्रेँं फीिि८) को देखकर आपके दिल में देशभक्ति की भावना उबाल मारने लगेगी. भारत की आजादी पर आधारित इस फिल्म में चिरंजीवी ने एक स्वतंत्रता सेनानी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा, तमन्ना भाटिया, सुदीप, जगपति बाबू और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई थी.
3. थुप्पक्की
थालापति विजय ने कई एक्शन फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी एक एक्शन और थ्रिलर मूवी थुप्पक्की में उन्होंने एक सोल्जर का रोल निभाया था. उनकी इस फिल्म का हिंदी रीमेक अक्षय कुमार ने हॉलिडे: ए शोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी बनाई.
4.सरिलरु नीकेवरु
साल 2022 में रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म ह्यसरिलरु नीकेवरु को फैंस ने खूब पसंद किया. देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाली इस फिल्म में महेश ने आर्मी आफिसर की भूमिका निभाई थी, जो भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
5.इंडियन
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी फिल्म ह्यइंडियनह्ण (कल्ल्िरंल्ल) ने दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया. फिल्म में कमल हासन के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.