अवैध टैक्सी स्टेंड संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी !
शामली – शहर कोतवाली पुलिस ने शासनादेश पर शहर में बने अवैध टैक्सी स्टेंड संचालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सडक पर अवैध पार्किंग कर खडी की गई टैक्सियों के चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस ने अवैध पार्किंग करने पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।
सोमवार को शहर कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर अवैध टैक्सी स्टेंड संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने शहर के अग्रसैन पार्क पर सडक पर अवैध पार्किंग कर खडी की गई गाडियों के चालान काटे। उन्होने टैक्सी चालकों को संबोधिक करते हुए कहा कि शासन के आदेश है कि कही पर भी अवैध टैक्सी स्टेंड न बनाया जाये, जिससे कि आम नागरिकों को परेशानी हो। उन्होने गन्ना सीजन के दौरान मिल रोड पर अवैध पार्क पर गाडी खडी करने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होने शहर के कैराना रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य कई स्थानों पर भी अवैध टैक्सी स्टेंडों को हटाने का आहवान किया है। पुलिस कार्यवाही से टैक्सी चलाने वाले लोगों में हडकंप मचा रहा।