प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी

बारिश की कमी (warning issued) का सामना कर रहे यूपी में 26 सितंबर तक बादल मेहरबान रहेंगे। वहीं, राजस्थान में 24 सितंबर यानी रविवार तक अच्छी बारिश के आसार हैं। IMD की तरफ से जारी विज्ञप्ति अनुसार, 23 सितंबर को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश (warning issued) हो सकती है।

बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। वही जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, गुरुग्राम में सभी निजी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार को छुट्टी घोषित करने के लिए कहा गया है।

गुरुग्राम प्रशासन ने सभी कार्यालयों को शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं। देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान कोई खास बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर पश्चिम भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी और कहा था इसके बाद बारिश में कमी आ सकती है।

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button