रमीज राजा और पीसीबी में छिड़ी है जुबानी जंग(War of words)

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों जबरदस्त जुबानी जंग (War of words) छिड़ी है. पीसीबी चेयरमैन पद से हटाए गए रमीज राजा चंद दिन की खामोशी के बाद अब फट पड़े हैं. वह रोजाना नजम सेठी एंड कंपनी पर खराब व्यवहार और कई अन्य आरोप लगा रहे हैं. दूसरा खेमा भी रमीज को उनका वक्त याद दिलाते हुए घेरने की कोशिश कर रहा है. रमीज पर आरोप है कि उन्होंने चेयरमैन रहते हुए पीसीबी की तिजोरी का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने जमकर फिजूलखर्ची की और अपने लिए 1.65 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार खरीदी. रमीज ने इस आरोप के जवाब में एक नया खुलासा किया है.
कार के बारे में जब रमीज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वह कार पीसीबी की थी और अब भी वहीं है. मैंने उसे निजी तौर पर नहीं खरीदा था. अब जो भी बोर्ड में है वह उसका इस्तेमाल करेगा. बुलेट प्रूफ कार की जरूरत के सवाल पर पूर्व चेयरमैन ने समां टीवी से कहा, मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी इसलिए कार को खरीदना पड़ा. बकौल रमीज, मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान आई थी. विदेशी टीम का देश में आना शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. तब से मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. डीआईजी साहब मेरे घर आए थे और उसके बाद रिपोर्ट तैयार हुई. हालात को देखने हुए मैंने बुलेट प्रूफ कार लेने का फैसला किया.
पीसीबी ने दी है कानूनी कार्रवाई की धमकी
रमीज राजा ने नजम सेठी के अगुआई वाले पीसीबी पर कई आरोप लगाए हैं. इस पर बोर्ड ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. रमीज राजा ने खुद और पूर्व चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को हटाए जाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. बोर्ड का कहना है कि रमीज को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने भी चेयरमैन बनते ही पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनुस की छुट्टी कर दी थी. बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटाकर क्रिकेट के मामलों के देखने के लिए 14 सदस्यीय प्रबंधन समिति की नियुक्ति की है.